-
Advertisement
कोरोना राहतः #Himachal में 75 फीसदी से अधिक पहुंचा रिकवरी रेट, आज 259 ठीक
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज कोरोना (Corona) को लेकर राहत भरी खबर है। एक तरफ जहां आज अब तक 34 मामले सामने आए हैं तो वहीं 259 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। साथ ही एक ही अब तक जान गई है। शिमला जिला में आज एक कोरोना मृत्यु रिकॉर्ड की गई है। ऊना (Una) जिला में 17, कांगड़ा में 10, शिमला (Shimla) में पांच व कुल्लू में दो मामले आए हैं। शिमला के 99, ऊना के 71, कांगड़ा के 36, बिलासपुर के 18, सिरमौर के 14, लाहुल स्पीति के 12, चंबा के पांच व हमीरपुर के चार कोरोना पॉजिटिव अब तक ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 14491 पहुंच गया है। अभी 3424 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 10870 लोग ठीक हो चुके हैं और 176 की जान गई है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 75 फीसदी से अधिक हो गया है। डेट रेट 1.21 फीसदी के करीब है।
यह भी पढ़ें: #Corona Breaking: हिमाचल में आज चार पुलिस कर्मियों और 22 प्रशिक्षुओं सहित 266 पॉजिटिव
किस जिला में कितनी मौतें और कितने हुए ठीक
कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 42 लोगों की जान गई है। शिमला में 32, सोलन (Solan) में 26, मंडी (Mandi) में 25, सिरमौर में 13, ऊना (Una) में 12, चंबा में 10, हमीरपुर में 7, कुल्लू में 6, किन्नौर में दो व बिलासपुर में एक की जान गई है। सोलन के सबसे अधिक 2362 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कांगड़ा के 1556, सिरमौर के 1513, मंडी के 1093, ऊना में 998, बिलासपुर के 556, चंबा के 685, हमीरपुर के 746, कुल्लू के 389, शिमला के 796, किन्नौर के 139 व लाहुल स्पीति के 37 लोग ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Covid-19 वैक्सीन के लिए मार दी जाएंगी पांच लाख शार्क: विलुप्त होने का खतरा मंडराया
कुल आंकड़ा और एक्टिव केस
सोलन जिला में 2929 कुल मामले हैं और 532 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा जिला में 2199 कुल मामले, 601 एक्टिव केस, बिलासपुर में 781 कुल मामले, 224 एक्टिव केस, चंबा (Chamba) में 814 कुल मामले, 117 एक्टिव केस, हमीरपुर में 910 कुल मामले, 157 एक्टिव केस, किन्नौर में 190 कुल मामले, 49 एक्टिव केस, कुल्लू में 591 कुल मामले, 194 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 151 कुल मामले, 114 एक्टिव केस, मंडी में 1656 कुल मामले, 538 एक्टिव केस, शिमला में 1224 कुल मामले, 388 एक्टिव केस, सिरमौर में 1785 कुल मामले, 259 एक्टिव केस और ऊना जिला में 1261 कुल मामले और 251 एक्टिव केस हैं।