-
Advertisement
बड़े काम की बात: #October में है छुट्टियों की भरमार; 15 दिन बंद रहेंगे Bank; जानें
नई दिल्ली। आज गुरुवार का दिन शुरू होने साथ ही अक्टूबर (October) महीने की भी शुरुआत हो गई है। इस महीने नवरात्र और दशहरे सरीखे तयोहारों की धूम रहेगी और इस वजह से बैंकों में छुट्टियां भी अधिक रहेंगी। जिसके चलते लोगों को कैश की किल्लत सरीखी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, छुट्टियों (Holiday) की पूरी लिस्ट देखने पर स्पष्ट है कि इस महीने बैंक (Bank) पंद्रह दिन बंद रहेंगे। अब जिन लोगों को बैंकों में लगातार काम रहता है, उनके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
अक्टूबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे, देखें लिस्ट
02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
04 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
08 अक्टूबर को चेहल्लुम की वजह से कई जगह बैंकों में स्थानीय छुट्टी होती है।
10 अक्टूबर को दूसरा शनिवार है, इस दिन भी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
11 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
17 अक्टूबर कटि बिहु/मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही की वजह कुछ जगहों पर बैंकों में छुट्टी होती है।
18 अक्टूबर को रविवार है, इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/महासप्तमी है, अगरतला, कोलकाता, शिलॉन्ग समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/महाष्टमी, महानवमी है। इस दिन अगरतला, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: #Unlock-5 में क्रिकेट खेल गतिविधियां शुरू करने को HPCA का यह है प्लान- जानिए
25 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा।
26 अक्टूबर को विजयादशमी है और इस दिन गजटेड छुट्टी है। यानी देशभर लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे।
27 और 28 तारीख को दुर्गा पूजा के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
29 अक्टूबर को गुरुवार को है, इस दिन मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद) की वजह से कई शहरों में बैंकों में छुट्टी होती है।
30 अक्टूबर को ईद ए मिलाद/ लक्ष्मी पूजा है, इस दिन गजटेड छुट्टी है। जिससे बैंक बंद रहेंगे।
31 अक्टूबर- सरदार वल्लबभाई पटेल बर्थडे/ महर्षि वाल्मीकि जयंती/ कुमार पूर्णिमा है, जिससे कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।