-
Advertisement
#Road_Accident: ऊना और सोलन में हुए दो सड़क हादसे, दो लोगों की गई जान
ऊना/सोलन। हिमाचल के जिला ऊना और सोलन में हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसे जिला ऊना (Una) के इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में जबकि जिला सोलन के आद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में बीती देर रात को पेश आए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Kangra: जवाली में दो युवक बाइक पर कर रहे थे #Charas तस्करी, पुलिस ने नाके पर धरे
पहला मामला इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में हुआ। यहां 33 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरोली उपमंडल के बिलणा गांव निवासी गुलशन कुमार के रूप में की गई है। गुलशन कुमार शनिवार देर शाम इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल (Industrial Area Tahliwal) में अपनी बाइक (Bike) पर कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसकी टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में घायल हुए गुलशन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
700 फीट खाई में गिरी कार, पंजाब के युवक की गई जान
इसी तरह से दूसरा मामला जिला सोलन (Solan) के बरोटीवाला क्षेत्र की पुलिस चौकी कुठाड़ के तहत खजरेट गांव के निकट एक कार 700 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। पंजाब नंबर की यह कार गडख़ल से बनलगी की ओर आ रही थी। कार जैसे ही खजरेट नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार (Car) गहरी खाई में गिर गई। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व गंभीर रूप से घायल कार सवार को धर्मपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राजकुमार नागपाल लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group