-
Advertisement
Virbhadra बोले- हमेशा याद रखें जाएंगे समाज सेवा में उर्मिल शर्मा के कार्य, निधन पर शोक
शिमला। प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh), पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कांगड़ा नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उर्मिल शर्मा के निधन पर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना परमेश्वर से की है। वीरभद्र सिंह ने शोक संतप्त परिवार उर्मिल शर्मा के पुत्र हिमाचल की पहली मल्टी मीडिया कंपनी हिमाचल अभी अभी के चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) को अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा में उर्मिल शर्मा के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंडित Balkrishna Sharma की पत्नी Urmil Sharma का निधन, कांगड़ा स्थित घर पर ली अंतिम सांस
बता दें कि नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उर्मिल शर्मा (Urmil Sharma) का आज सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार कल दस बजे किया जाएगा। उर्मिल शर्मा पंडित बालकृष्ण शर्मा (Late Pandit Balkrishna Sharma) की पत्नी व श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के सीएमडी (CMD of Shree Balaji Hospital, Kangra) व हिमाचल अभी अभी के चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा की माता थीं। वर्तमान में उर्मिल शर्मा की बहू कोमल शर्मा (Komal Sharma) नगर परिषद की अध्यक्ष (President of Municipal council Kangra) हैं।
यह भी पढ़ें: Dr. Rajesh Sharma की माता उर्मिल शर्मा के निधन पर Kuldeep Rathore ने जताया शोक