-
Advertisement
शिमला-धर्मशाला एनएच पर पलटा ट्राला
बिलासपुर। नम्होल चौकी के अंतर्गत आने वाले निहराखन के पास शिमला-धर्मशाला एनएच (Shimla-Dharamshala NH) पर एक ट्राला पलट गया। हादसे में चालक को हल्की चोटे आई हैं लेकिन ट्राला काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि लोडेड ट्राला (एचपी64 4272) कीरतपुर से दाड़लाघाट की ओर जा रहा था तभी निहराखन के पास सामने से एक गाड़ी आई और सड़क तंग होने के कारण चालक ने ट्राले (Trola) को सड़क किनारे लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्राले के पिछले टायर सड़क से बाहर निकल गए और ट्राला खाई में लुढ़क गया। मौके पर कई गाड़ियां रुक गईं और लोगों ने मिलकर चालक को ट्राले से बाहर निकाला। चालक को हल्की चोटें आई हैं।
बता दें सड़क पर गहरे गड्ढे होने की वजह से इस मार्ग पर पहले भी काफी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और काफी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए आज तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसका खामियाजा ट्रक चालकों तथा छोटे वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, नम्होल चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है।