-
Advertisement
बीजेपी की ई-बुक लांच
शिमला। बीजेपी (BJP) जिला शिमला के अध्यक्ष रवि मेहता ने बताया कि आज जिला शिमला की इस तरह की योजना को लेकर बैठक दीप कमल चक्कर शिमला में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला शिमला की ई-बुक (E-Book) भी लांच की गई। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल एवं जिला शिमला की प्रभारी डेज़ी ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे। ई-विस्तारक योजना की बैठक के उपरांत कल से यह योजना शिमला जिला के तीनों मंडलों में धरातल पर शुरू हो जाएगी। इस योजना का लाभ बीजेपी को बड़े पैमाने पर होने वाला है। आने वाले समय में बीजेपी पेपरलेस मोड में जाने वाली है। उन्होंने बताया कि जिला बीजेपी आईटी टीम और जिला बीजेपी ने कोविड-19 (Covid-19) संकटकाल में जितनी भी जनसेवा योजनाएं जिला शिमला में चली उनकी एक ई-बुक लॉन्च की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…