-
Advertisement
Covid19 : भारत में 100 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा Sputnik V का परीक्षण
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को दुनिया भर में फैले एक साल होने वाला है, लेकिन अभी तक इस बीमारी की नब्ज किसी की पकड़ में नहीं आई है। दुनियाभर में दर्जनों भर कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है, लेकिन कारगर वैक्सीन लोगों तक कब तक पहुंच पाएगी कहना मुश्किल है। इसी भारत ने रूसी स्पुतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन का परीक्षण करने की अनुमति दे दी है। अब कोरोना (Covid19) के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन का परीक्षण भारत में 100 वॉलंटियर्स (Volunteers) पर किया जाएगा। भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने यह जानकारी दी। डीजीसीआई ने परीक्षण करने के लिए फार्मास्युटिकल कंपनी डॉ. रेड्डी की प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। हालांकि, परीक्षण की तारीख और समय कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
स्पुतनिक ने संगठन के हवाले से कहा कि टीका लगने के तीसरे चरण में पहुंचने से पहले दो क्लीनीकल ट्रायल किए जाएंगे। वहीं पिछले हफ्ते DGCI की विशेषज्ञ समिति ने दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए डॉ. रेड्डी की प्रयोगशालाओं को अनुमति देने की सिफारिश की थी। सरकारी अधिकारी के अनुसार डॉ. रेड्डी लैब ने कहा है कि दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के 100 स्वयंसेवकों को शामिल किया जा सकता है, वहीं तीसरे फेज के ट्रायल के लिए यह संख्या 1400 हो सकती है। फिर फार्मा कंपनी दूसरे चरण की सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी डेटा प्रस्तुत करेगी, इसका विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा और वे तीसरे महत्वपूर्ण चरण के लिए आगे बढ़ सकते हैं। बता दें कि भारत की डॉ. रेड्डीज लैब ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षणों के साथ-साथ उसके वितरण के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के साथ साझेदारी की है। अब इसके नतीजे क्या आते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा।