-
Advertisement
#Himachal के इस जिला में हिली धरती, जान-माल का नुकसान नहीं
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में एक बार फिर धरती कांपी है। चंबा (Chamba) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था। लोगों को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर झटके महसूस हुए। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन, जिन लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए वह घरों के बाहर आ गए। चंबा में जुलाई माह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ये भी पढे़ं – #Himachal के इस जिला में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग
बता दें कि इसी माह 13 अक्टूबर को शिमला और 9 अक्टूबर को जिला लाहुल-स्पीति में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शिमला में आए भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था।
भूकंप आने पर जानिए क्या है सेफ्टी टिप्स
- छत और नींव के पलास्टर में पड़ी दरारों की मरम्मत कराएं।
- यदि कोई संरचनात्मक कमी का संकेत हो तो विषेशज्ञ की सलाह लें।
- सीलिंग में ऊपरी (ओवरहेड) लाइटिंग फिक्सचर्स (झूमर आदि) को सही तरह से टांगें।
- भवन निर्माण मानकों हेतु पक्के इलाके में प्रासंगिक बीआईएस संहिताओं का पालन करें।
- दीवारों पर लगे शेल्फों को सावधानी से कसें।
- नीचे के शेल्फों में बड़ी अथवा भारी वस्तुओं को रखें।
- भारी वस्तुओं को ऊपर कतई मत रखें।
- सांकल/चिटकनी वाली लकड़ी की निचली बंद कैबिनेटों में ऐसे सामान रखें, जो आसानी से टूट सकते हैं। जैसे चीनी मिट्टी के बर्तन आदि।
- इमरजेंसी नंबर्स को जरूर अपने फोन में सेव रखें।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel