-
Advertisement
सीएम उद्धव ठाकरे V/S कंगना रनौत
महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी वार पलटवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सुशांत सिहं आत्महत्या मामले के दौरान शुरु हुई यह जुबानी जंग आए दिन कोई ना कोई नया विवाद ले ही आती। एक तरफ महाराष्ट्र सरकार तो एक तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत। इसी घमासान में ना सिर्फ कंगना पर बल्कि हिमाचल प्रदेश पर भी उंगलियां उठाई जा रही हैं। दशहरा में भाषण देते हुए महाराष्ट्र सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत या हिमाचल प्रदेश का का नाम लिए बिना कहा, कुछ लोग मुंबई रोजी-रोटी के लिए आते हैं और इसे पीओके बताकर गाली देते हैं। उद्धव ने कंगना के पुराने बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई पीओके है, यहां हर जगह ड्रग्स लेने वाले लोग हैं। वह कुछ इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं। वे नहीं जानते हैं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं। गांजे के खेत आपके राज्य में है, महाराष्ट्र में नहीं। उद्धव ठाकरे ने किसी का नाम नहीं लिया पर निशाना कंगना के साथ साथ हिमाचल को भी बनाया है। जिसके बाद अब इस मसले पर कंगना ने फिर से पलटवार किया है।
वहीं उद्धव ठाकरे के हिमाचल प्रदेश पर की इस ब्यानबाजी पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भागयपुर्ण बताया है।