-
Advertisement
#Kullu_Dussehra में ना बुलाने पर देवी-देवता पहुंचे DC और SP Office, जताई नाराजगी
कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (#Kullu_Dussehra ) उत्सव में इस बार देवी देवताओं (deity) को ना बुलाने को लेकर देव समाज और देवी-देवताओं में नाराजगी है। उत्सव में भाग लेने पहुंचे देवता धूबल नाग, ऊंची घाटी की माता कोटली और देवता वीर नाथ उत्सव संपन्न होने से एक दिन पूर्व डीसी और एसपी कुल्लू के कार्यालय (SP Kullu Office) जा पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की।
यह भी पढ़ें: #Kullu_Dussehra: देवता फलाणी नारायण ने भगवान रघुनाथ के दर लगाई हाजिरी, जताई नाराजगी
शुक्रवार देर शाम करीब 5:30 बजे देवी देवता पहले डीसी (DC) कार्यालय जा पहुंचे और उसके बाद नरसिंह भगवान के गद्दी स्थल और चानणी जा पहुंचे। देवी-देवताओं की नाराजगी उसके बाद भी खत्म नहीं हुई और वह उसके बाद एसपी कुल्लू के कार्यालय जा पहुंचे। यहां भी देवी देवताओं ने नाराजगी प्रकट की। देवी-देवताओं के कारकूणों के अनुसार देवी-देवता इस बार दशहरा उत्सव में ना बुलाने को लेकर नाराज हैं। देवी-देवताओं के अनुसार सरकार ने होटल, पर्यटन स्थल, हाट बाजार सब खोल दिए हैं, लेकिन देवी देवताओं को लेकर कई बंदिशें लगा रखी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group