-
Advertisement
Dr. Ramlal Markanda के पिता भागदास का 92 साल की उम्र में निधन, CM ने जताया शोक
मंडी/लाहुल। हिमाचल की जयराम सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिता भागदास (Bhagdas) का बुधवार सुबह ह्रदयाघात (Heart Attack) होने से निधन हो गया। वह 92 साल के थे। उन्होंने लाहुल के नामू (उदयपुर) स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। पिता की मौत की खबर सुनते ही मंत्री रामलाल मार्कंडेय मंडी से हेलिकॉप्टर द्वारा लाहुल स्पीति के उदयपुर स्थित अपने घर के लिए रवना हुए। भागदास का देर शाम उदयपुर में अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal के जवान ने अरुणाचल में ली अंतिम सांस, सैन्य सम्मान से दी विदाई
प्रदेश मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी रामलाल मारकंडा जी के पूज्य पिता जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति !
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 4, 2020
बता दें कि भागदास सरल स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक थे। वह 25 साल तक तिंदी पंचायत के प्रधान भी रहे। उस समय तिंदी से शकोली तक एक पंचायत हुआ करती थी। उनका जन्म पहली जुलाई 1928 को हुआ था। वहीं सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपने सहयोगी और कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिता भागदास के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। डीसी लाहुल स्पीति पंकज राय ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markanda) के पिता का निधन होने की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित इन्होंने जताया शोक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्र्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल सहित समस्त पदाधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों, जिलाध्यक्ष लाहुल स्पीति राजेन्द्र बोद्ध ने प्रदेश सरकार में तकनीकि शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिताजी भागदास जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। बीजेपी नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।