-
Advertisement
घर में घुसकर नाबालिग से #Rape की कोशिश, सफल नहीं हुए तो काट डाली नाक
देहरादून। महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ देश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने बेशर्मी और क्रूरता की हदें पार कर दी हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) का प्रयास करने और विरोध पर उसकी नाक काटने का मामला सामने आया है। आरोपियों पर नाबालिग के माता-पिता को घायल कर उनके घर में लूटपाट भी की है। राजस्व पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: #Rape पीड़ित नाबालिग की जलने से मौत, #Police ने तीन को किया गिरफ्तार
राजस्व पुलिस के अनुसार काफलीगैर तहसील में रात करीब आठ बजे दो लोगों ने एक घर में घुसकर 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया। दरिंदों ने प्रयास सफल ना होने और नाबालिग के विरोध करने पर धारदार हथियार से उसकी नाक काट डाली। पीड़िता के माता-पिता ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। घटना में नाबालिग की मां और पिता के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। तीनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया। नाबालिग के पिता ने गिरीश परिहार, संजय मनकोटी पर आरोप लगाते हुए राजस्व उप निरीक्षक को शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें: Rape की शिकार नाबालिग से मारपीट मामलाः पुलिस के खिलाफ भड़की गुरू रविदास सभा
शिकायत (Complaint) में आरोपियों पर सोने के जेवरों के साथ 20 हजार रुपए की नकदी लूटने का भी आरोप है। मामले में एसडीएम को भी प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। राजस्व उप निरीक्षक तारा दत्त पाठक ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट, लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।