-
Advertisement
#Himachal: कॉलेज के 326 सहायक प्राध्यापकों को मिलेगा तोहफा, मेरिट के आधार पर मिलेगी छात्रवृत्ति
कुल्लू। हिमाचल (#Himachal) के कॉलेजों में कार्यरत 326 सहायक प्राध्यापकों, दो आचार्यों को जल्द ही तोहफा मिलने वाला है। 196 सहायक प्राध्यापकों और दो आचार्यों को नियमितीकरण की सौगात मिलेगी, वहीं 130 सहायक प्राध्यापकों के वेतन संशोधनों को भी सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने दी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कोरोना (Corona) संक्रमण को मात देने के पश्चात विभाग के लंबित मामलों को अपने आवास पर निपटाया, जिनमें शिक्षा विभाग में कर्मचारियों एवं शिक्षण गतिविधियों से संबंधित अनेक निर्यय लिए गए।
यह भी पढ़ें: Una में पैरा रेजिमेंट प्रशिक्षण केंद्र की भर्ती रैली 15 से, JBT के भी भरे जाएंगे पद
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों (Colleges) में अनुबंध आधार पर सेवाएं प्रदान कर रहे 196 सहायक प्राध्यापकों एवं 2 आचार्यों को तीन वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर नियमित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही करीब 130 सहायक प्राध्यापकों के वेतन संशोधनों को भी सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, जो विगत कई वर्ष से लंबित था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मिडिल मेरिट मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए पांचवी पास विद्यार्थियों की छात्रवृति परीक्षा इस वर्ष कोरोना महामारी के मध्यनजर नहीं ली जाएगी, अपितु इस वर्ष कक्षा चौथी एवं 5वीं की मेरिट के आधार पर यह छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाएगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अभी अवकाश घोषित किया गया है तथा बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो और ना ही उनके स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा हो, इस बारे सरकार जल्द ही निर्णय लेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group