-
Advertisement
हिमाचल के एक जिला ने चाय- स्नैक्स पर लगाई पाबंदी, पानी से चलाना होगा काम-देखें वीडियो
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण (Corona Infection)के खतरे को देखते हुए हमीरपुर जिला (Hamirpur District)में भी सरकारी कार्यालयों में होने वाली बैठकों और अन्य सभी आयोजनों में चाय, स्नैक्स और खाना परोसने पर पूर्ण पाबंदी (Banned Serving Tea Snacks)लगा दी गई है। डीसी देवश्वेता बनिक ने इस संबंध में सभी एसडीएम और कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन गतिविधियों के आयोजनों के दौरान भी निर्देश जारी किए है जिसमें किचन, कैटरिंग, टैंट और धाम इत्यादि कार्यों में काम करने वालों को आयोजन से पहले की 96 घंटे की अवधि के भीतर रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना होगा।
यह भी पढ़ें: #Himachal: स्कूल और कॉलेजों को लेकर सरकार का बड़ा, Corona के चलते इन गतिविधियों पर रोक
पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसी देवश्वेता बनिक (DC Devasweta Banik)ने बताया कि अब सरकारी बैठकों के दौरान चाय पान पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी तो वहीं लंबी बैठकों के दौरान केवल पैकेट लंच ही उपलब्ध होगा। देवश्वेता बनिक ने कहा कि किसी भी कार्यालय में पांच से अधिक लोगों की उपस्थिति में होने वाली सभी बैठकों, विदाई पार्टी या किसी भी तरह के अन्य आयोजनों में पानी के अलावा कोई भी अन्य खाद्य सामग्री, चाय, स्नैक्स या खाना नहीं परोसा जा सकेगा। उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों को अपने-अपने परिसरों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि वे कोरोना संबंधी सभी सावधानियों और दिशा-निर्देशों (Instructions)की अनुपालना सुनिश्चित करें। इनका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group