-
Advertisement
क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा…
जब मैं 10 रुपये लेकर बाजार जाता था
पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपये लेकर बाजार जाता था
और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है।
आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
अपराधी – जज सहाब मै शराब पिया हुआ नही था..
बल्कि पी रहा था…
जज- तो ऐसा करते है तुम्हारी सजा 1 माह से घटाकर 30 दिन कर देते हैं
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा…
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला – अरे और कितनी देर लगाओगी ?
पत्नी ( गुस्से में ) – चिल्लाना बंद करो, एक घंटे से कह रही हूं कि
पांच मिनट में आ रही हूं, समझ में नही आता क्या!
मिंटू पप्पू से: शादीशुदा लड़की और…
शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
पप्पू: मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा
और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा।