-
Advertisement

यहां #जन्म के बाद सीधे #Hotel पहुंच जाते हैं जच्चा-बच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला
कोपेनहेगन। अभी तक आपने बच्चे के जन्म के बाद जच्चा और बच्चा (Mother and child) को हॉस्पिटल में रहते और वापस अपने घर जाने के बारे में सुन रखा होगा। लेकिन, आज हम आपको एक ऎसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर बच्चे के जन्म के बाद जच्चा बच्चा सीधे होटल पहुंच जाते हैं। दरअसल, यह होटल डेनमार्क (Denmark) की राजधानी कोपेनहेगन में स्थित है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ इस होटल (Hotel) में उन महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है जो कि अकेली हैं या जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में ये महिलाएं एक से दो दिन इस होटल में गुजार सकती हैं, जहां नर्सों और डॉक्टर्स की भी व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इस होटल में बच्चे को जन्म देने के बाद तब तक रुक सकती हैं जब तक उन्हें हमारी मदद की जरूरत होती है और ठीक होने पर वह जा सकती हैं। यहां बच्चे की देखभाल के लिए नर्स भी हैं, जो 24 घंटे बच्चे की देखभाल के लिए हाजिर रहती हैं।