-
Advertisement
#Corona रोकथाम को हिम सुरक्षा योजना, बनाई आठ हजार टीमें; घर-घर जाकर करेंगी Test
शिमला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश सरकार हिम सुरक्षा योजना (Him Suraksha yojana) शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत सरकार लोगों के घर-घर जाकर टेस्ट (Test) करवाएगी। इसके लिए हिम सुरक्षा योजना के तहत पांच विभागों की आठ हजार टीमों का गठन कर दिया है। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन और गैर सरकारी संस्थानों के सामूहिक सहयोग से चलाया जाएगा। आठ हजार टीमों में दो-दो सदस्य होंगे। यह सोलह हजार सदस्य तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर एवं उच्च रक्तचाप के लक्षणों की घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित करेंगे। 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रदेश भर में हिम सुरक्षा अभियान को चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में #Corona इलाज को उपकरण दवाइयों का पर्याप्त भंडार, नहीं होगी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
24 नवंबर को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) रिज से इसकी शुरुआत करेंगे। उसी दिन सभी को यह भी शपथ दिलाई जाएगी कि सभी लोग कोविड-19 (Covid-19) के लिए जारी सभी दिशा-निदेशों का पालन करेंगे। जैसे मास्क का सही प्रकार से उपयोग, भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाएं, पारस्परिक कम से कम दो गज की दूरी जरूर और बार-बार हाथों को साबुन और पानी से धोएं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि किसी को भी कोविड-19 के कोई भी लक्षण जैसे कि नजला, जुखाम, खांसी, बुखार, स्वाद या सूंघने की शक्ति में बदलाव, सांस लेने में तकलीफ जैसी बीमारियां हों, उनके सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि शुगर, ब्लड प्रेशर, दमा, कैंसर जैसी बीमारी की जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ना छिपाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page