-
Advertisement
#Bihar_Vidhansabha में पहले ही दिन हंगामा : #AIMIM MLA ने #हिंदुस्तान शब्द पर जताई आपत्ति
पटना। बिहार में सोमवार से नई विधानसभा (#Bihar_Vidhansabha) का सत्र शुरू हो गया है। चुनाव में एनडीए की जीत और नीतीश कुमार के फिर से सीएम बनने के बाद से ही राजद-जदयू में बयानबाजी का दौर चल रहा है। सत्र के पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी से मुलाकात की। मांझी ने सभी नए विधायकों को शपथ दिलाई। सत्र के पहले ही दिन हंगामा हो गया। AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने शपथ लेते वक्त आपत्ति जाहिर की। उन्होंने शपथ पत्र में लिखे ‘हिंदुस्तान’ शब्द को बोलने से इनकार किया और उसकी जगह ‘भारत’ का इस्तेमाल किया। दरअसल, AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान का नाम जैसे ही सदस्यता की शपथ के लिए पुकारा गया वैसे ही उन्होंने खड़े होकर हिंदुस्तान (Hindustan) शब्द पर आपत्ति जता दी।
ये भी पढे़ं – #Bihar के शिक्षा मंत्री Dr. Mevalal Chaudhary ने दिया इस्तीफा, #भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप
दरअसल, अख्तरुल इमान (MLA Akhtarul Iman) को उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी, लेकिन उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने की गुजारिश की। विधायक ने कहा कि हिंदी भाषा में भारत के संविधान की शपथ ली जाती है। मैथिली में भी हिंदुस्तान की जगह भारत शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन उर्दू में जो शपथ लेने के लिए जो पत्र मुहैया कराया गया है उसमें भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल किया गया है। विधायक ने कहा कि वह भारत के संविधान की शपथ लेना चाहते हैं ना कि हिंदुस्तान की संविधान की।
#AIMIM MLA Akhtarul Iman objected to the word "Hindustan" while taking oath, Assembly session has started from today in Bihar. Today is the first meeting of the 17th assembly and on the very first day there was a loud commotion. In fact, expressed objection to "Hindustan" pic.twitter.com/5eYl4JHTCQ
— DH@®M€ND®@ TI₩@®I (@dhtiw_amie) November 23, 2020
हालांकि इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और कई नेता इसमें कूद गए जेडीयू नेता मदन सहनी ने कहा कि विधायक को हिंदुस्तान बोलना चाहिए था। हिंदुस्तान बोलने में कोई हर्ज नहीं है। वह भारत बोलने पर अड़े हुए थे, जबकि उनके भाषण में भारत की जगह हिंदुस्तान लिखा था। वहीं, बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिन्हें हिंदुस्तान बोलने पर दिक्कत है वो पाकिस्तान जाए। ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई हक नहीं। ऐसे लोगों को सदन छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। ऐसे लोग देश को तोड़ने वाले हैं। बता दें कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पांच विधायक चुनाव जीते हैं और पहली बार विधानसभा में एंट्री ली है।