-
Advertisement

#Mineral_Water पीते वक्त मुंह में घुसा #सांप का बच्चा, मुंह में हाथ डालकर निकाला बाहर
पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक बाद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि एक प्यूरीफायर कंपनी से खरीदा गया पानी (mineral water) पीते वक्त एक शख्स के मुंह में सांप का बच्चा (Small Snake) चला गया। दरअसल, पानी पीने के बाद शख्स को उल्टी हुई जिसके बाद उसने अपने मुंह में हाथ डाला तो सांप का बच्चा होने की बात पता चली। यह देख उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में वे डॉक्टर के यहां गये, जहां उनका चेकअप किया गया। अब शख्स ने सप्लायर के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) कराया है।
शख्स ने बताया कि उनके स्टोर पर एक्वा सिटी प्लांट से पानी आता है। यहीं से आए मिनरल वाटर के डिब्बे से उन्होंने बोतल में पानी भरा और पीने लगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंकज नामक पीड़ित शख्स ने बताया कि एक्वा सिटी प्लांट से आए पानी के डिब्बे में पहले से ही सांप का बच्चा था जो बोतल से पानी पीने के दौरान मेरे मुंह में चला गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर सांप का बच्चा मेरे पेट में चला जाता तो ज्यादा परेशानी हो सकती थी। उन्होंने बताया कि मैंने इस मामले को लेकर कंज्यूमर फोरम में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा कोतवाली थाने में भी लिखित शिकायत दी है।