-
Advertisement
#Farmer’s_Protest Live : किसानों को #Delhi आने की इजाजत मिली, सिंधु बॉर्डर से साथ चलेगी पुलिस
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) आज भी जारी है। सुबह सिंधु बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई, यहां पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। इसी बीच पंजाब से चले किसानों को दिल्ली आने की इजाजत मिल गई है। किसान सिंधु बॉर्डर से दिल्ली आ सकेंगे, इस दौरान पुलिस की
टीम उनके साथ ही रहेगी। हालांकि इसी बीच किसानों के सिंधु बॉर्डर पर पथराव की भी खबर है।
BREAK- Tear gas shells fired at farmers at the Delhi-Haryana Singhu border.
I’ve seen atleast 8 rounds of tear gas shells being fired.
Police have moved forward to push farmers back. #FarmersProtest #Watch #दिल्ली_चलो pic.twitter.com/hRt1iTytxM
— Zeba Warsi (@Zebaism) November 27, 2020
आज सुबह ही किसानों के प्रदर्शन के कारण कई मेट्रो स्टेशन के गेट्स को बंद कर दिया गए। ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, श्रीराम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां, घेवरा स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी थी। पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।
They are farmers of our country not a terrorists don't treat like this…….. #किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा #दिल्ली_चलो #FarmersProtest #IamWithFarmers #FarmersDilliChalo pic.twitter.com/dQmXgj69Lj
— Aj javed 🇮🇳 (@AjJaved_) November 27, 2020
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज सुबह सिंधु बॉर्डर पर कुछ किसानों से बात की। पुलिस ने किसानों को वापस जाने की अपील की और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा। हालांकि, किसान दिल्ली जाने पर अड़ गए हैं और पुलिस की बात नहीं मान रहे।
https://twitter.com/FightAnand/status/1332186888191447040
किसानों का कहना है कि हम दिल्ली जाकर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और हम दिल्ली के रामलीला मैदान में ही जाकर रुकेंगे। दिल्ली-बहादुरगढ़ हाईवे के पास टिकरी बॉर्डर पर भी इस समय काफी तनाव का माहौल है। पुलिस ने किसानों को दिल्ली में एंट्री करने से रोकने के लिए बैरिकेड के रूप में ट्रक खड़ा कर लगा रखा है। किसान इस ट्रक को हटाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
This is how India treats those that feed their country. #किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा pic.twitter.com/gNBDqGMgRh
— Rahul Chopra (@rahulchopra_19) November 27, 2020
वहीं, अंबाला के एसपी राजेश कालिया ने कहा, “हमने शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा हुआ है, आज हमें जानकारी मिली है कि पंजाब से भारी मात्रा में किसान संगठन जो कल नहीं जा पाए थे वो आज यहां से जाने की कोशिश करेंगे। हम आज भी कोशिश करेंगे कि वो यहां से दिल्ली की ओर कूच ना कर सकें।”