-
Advertisement
विधानसभा का #Winter Session धर्मशाला या शिमला में, सर्वदलीय बैठक के बाद भी संशय बरकरार
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha) के धर्मशाला में 7 से लेकर 11 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र (Winter Session) को लेकर संशय बरकरार है। हालांकि,इस संबंध में आज शिमला में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) हुई। बैठक में सत्तापक्ष बीजेपी,कांग्रेस सहित माकपा व निर्दलीय विधायक ने सत्र के आयोजन पर हामी भरी। सत्र का आयोजन धर्मशाला ( Dharamshala) में हो या शिमला में इस पर अभी संशय बना हुआ है। इन सब बातों का फैसला अब जयराम कैबिनेट लेगी। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार (Vipan Parmar) की गैरमौजूदगी में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक राकेश सिंघा व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने सत्र के आयोजन पर चर्चा की। बैठक के दौरान विपक्ष ए सीपीआईएम व निर्दलीय शीतकालीन सत्र करवाने के पक्ष में खड़े है। विधानसभा सत्र तो होना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन सत्र धर्मशाला में हो या शिमला (Shimla) में इस पर अभी संशय बना हुआ है। जाहिर है कि हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के खतरे के बीच जयराम सरकार सत्र को करवाने का रिस्क नहीं लेना चाह रही है। इसके संकेत सीएम जयराम ठाकुर ने भी दिए थे।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विपक्ष व अन्य सदस्य सत्र करवाने के पक्ष में है। इसको लेकर सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से बात की जाएगी। इस संबंध में कैबिनेट में अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा कि सत्र कहां करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने बहुत जगह बंदिशें लगाई ऐसे में सत्र कहां व कैसे आयोजित होए इस पर निर्णय लिया जाएगा। विपक्ष की ओर से भी पहले कुछ सुझाव आए थे। उन सभी के मद्देनजर कुछ बात निकलेगी। उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Aghnihotri) ने कहा कि विपक्ष सत्र करवाने के पक्ष में हैं। इसलिए सरकार सत्र को टालने की कोशिश ना करे, सत्र होना चाहिए। क्योंकि, जब शादियां व सरकारी जश्न हो रहे है तो सत्र करवाने में क्या समस्या है। कारोना पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार असफल हो चुकी है। लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। इन सभी सवालों के जवाब सरकार से सत्र में मांगे जाएंगे।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…