-
Advertisement

रात होते ही #Sweden के इस शहर में आसमान का रंग हो गया Purple, क्या है इसके पीछे कारण
हमारी इस धरती पर अचानक कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है जो हमें अचंभित कर देती है। लोग ये सोचने पर विवश हो जाते हैं कि ये सब हुआ कैसे। आम तौर पर अंधेरा छाने के बाद सब सब काला-काला नजर आता है क्या कभी ऐसा हुआ है कि आसमान ने रंग बदल दिया हो और वह किसी और रंग में दिखने लगा हो। जी हां, ये सच है और यह सब हुआ है स्वीडन (Sweden) में । यहां पर आसमान अचानक से बैंगनी ( Purple) हो गया। पहले तो लोग काफी देर तक समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। पर बाद में लोगों को पता चल गया कि यह सब कैसे हुआ। हुआ यूं कि स्वीडन के दक्षिणी तट पर ट्रेलीबोर्ग में रात होते ही आसमान काले से बैंगनी हो गया। पहले को जिसने भी इसे देखा वह डर गया फिर बाद में जब उन्हें इसकी वजह पता चली तो उन्होंने राहत की सांस ली। दरअसल, पास के एक टमाटर फार्म में एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग सिस्टम ( Energy Efficient Lighting System)लगाया गया है, जहां से बैंगनी रंग की रोशनी निकलती है और उस रोशनी से आसमान का रंग भी बदल जाता है।
बताया जा रहा है कि ट्रेलीबोर्ग ( Treliborg)से 10 मिनट की दूरी पर गिस्लोव स्थित टमाटर फार्म में एनर्जी-सेविंग LED लाइट सिस्टम लगाया है, जिसका रंग बैंगनी है। कहा जाता है कि पौधों पर गिरती रोशनी अच्छी होती है। इसी उद्देश्य से ये तेज रोशनी वालीं LED लाइट लगाई गई हैं हालांकि, फार्म मालिक को नहीं पता था कि उसकी यह कोशिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगी। यह रोशनी इतनी तेज थी कि अंधेरा होते ही आसमान बैंगनी हो जाता है। लोगों ने इस संबंध में शिकायत भी की है, जिसके मद्देनजर 5 से 11 बजे के बीच लाइट बंद करना शुरू किया गया है। ट्रेलीबोर्ग के पर्यावरण प्रबंधक माइकल नोरेन का कहना है कि फिलहाल कुछ घंटों के लिए लाइट बंद की जा रही है, लेकिन जल्द ही कोई दूसरी ऐसी योजना बनाई जाएगी कि लाइट भी जलती रहीं और किसी को परेशानी भी न हो. वहीं, टमाटर के फार्म के मालिक अल्फ्रेड पेडरसन ऐंड सन का कहना है कि बिजली बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा था। उनका इरादा किसी को परेशान करने का नहीं है।