-
Advertisement
शादी समारोह की सरकार के पास जमा करवानी पड़ सकती है #Videography
केलांग। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब तो शादी समारोह (Wedding Ceremony)पर ही सबसे ज्यादा नजर है। पहले तो इसमें पचास से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते,वह भी अनुमति के साथ। यानी घर पर शादी हे या कोई दूसरा समारोह तो सप्ताह भर पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी,उसके बाद ही ऐसे आयोजन हो सकते हैं। लेकिन अब इस बात पर भी जोर दिया जाने लगा है कि सरकार शादी समारोह या दूसरे किसी भी तरह के समारोह जोकि अनुमति के साथ हो रहे होंगे, उनकी वीडियोग्राफी (Videography) की भी मांग की जा सकती है।
ये भी पढ़ेः #Himachal में शादियों और अन्य आयोजन को #Online लें अनुमति
डीसी लाहुल-स्पीति पंकज राय (DC Lahul-Spiti Pankaj Rai) ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को रोकने के लिहाज से जिला में किसी भी समारोह के आयोजन से एक सप्ताह पहले संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना आवश्यक होगा। अनुमति वेबसाइट https covid.hp.gov.in/ applications/epass/apply से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि एसडीएम व संबंधित तहसीलदार आवश्यक समझें तो आयोजकों को समारोह की वीडियोग्राफी की मांग भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयोजक खानपान कर्मचारियों के कोविड टेस्ट के प्रमाण के साथ एसडीएम को आवेदन प्रस्तुत करेगा और आयोजक को व्यक्तिगत रूप से कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जारी किए प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित ना होने पर आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उन पर जुर्माना व मुकदमा भी चलाया जा सकता है। पुलिस को इन कार्यक्रमों के निरीक्षण के संबंध में दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके अतिरिक्त संबंधित एसडीएम और डीएसपी एक सप्ताह में कम से कम दो कार्यक्रमों का व्यक्तिगत निरीक्षण करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group