-
Advertisement
#Mukesh ने ऊना अस्पताल का किया दौरा, स्टाफ को नदारद देख हुए नाराज- कही यह बात
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) पहुंच रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। शनिवार शाम को अस्पताल में पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने स्टाफ को नदारद देखकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में फाइव-डे वीक की व्यवस्था को लागू किया है, ऐसे में सरकारी अस्पतालों में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों का नदारद रहना रोगियों पर भारी पड़ सकता है। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि वह अस्पताल (Hospital) में किसी रोगी को देखने आए थे, लेकिन सुनसान अस्पताल देखकर उन्होंने पूरे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह लचर हो चुकी है। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को लोगों की तनिक भी फिक्र नहीं रह गई है।
यह भी पढ़ें: होम आइसोलेट #Covid मरीजों के हित में #Jairamgovt ने लिया बड़ा फैसला-जानिए
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि सरकारी कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह घोषित किया है तो स्वास्थ्य संस्थानों में इसे लागू करने की परमिशन किसने दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Covid-19 महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाना चाहिए, जिसके तहत छुट्टी के दिन भी लोगों को आपातकालीन सेवाएं देने के लिए कोई मजबूत सिस्टम अपनाया जाना चाहिए। लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में गैर जरूरी सेवाओं की तरह सिस्टम अपना कर लोगों को राम भरोसे छोड़ा जा रहा है।