-
Advertisement
पायलट ने तेज रफ्तार कार पर की #Emergency_Landing, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया (Social Media) पर प्लेन के इमरजेंसी लैंडिंग (Plane Emergency landing) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अमेरिका (America) के मिनेसोटा राज्य (Minnesota) में एक सिंगल इंजन प्लेन ने चलती कार के बीच हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग की। घटना का वीडियो हैरान कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही इस घटना के वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेन एक कार से टकरा गया, लेकिन गनिमत ये रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
ICYMI: A plane landed on 35W last night. (Yes, really!)
While this isn't *quite* what we mean by a "multimodal transportation system," we're glad no one was injured and are impressed by the pilot's effort to #zippermerge from above! pic.twitter.com/imPdiQ1wMX
— Minnesota Department of Transportation (@MnDOT) December 3, 2020
हैरान कर देने वाली घटना का ये वीडियो मिनेसोटा डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। इस वीडियो को 4 दिसंबर को शेयर किया गया था। वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो (Video) पर दो हजार से ज्यादा लाइक्स और एक हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।