-
Advertisement
#HP_Corona: आज 463 नए मामले, 532 हुए ठीक- 10 लोगों की गई जान
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 463 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 532 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज 10 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। इसमें शिमला में चार, किन्नौर में दो, चंबा (Chamba), हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में एक-एक की मृत्यु हुई है। कांगड़ा जिला में सुंगल पालमपुर निवासी 45 साल के व्यक्ति की जान गई है। 14 दिसंबर को व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। व्यक्ति होम आइसोलेशन में था। तबीयत खराब होने पर व्यक्ति को डीसीएससी धर्मशाला शिफ्ट किया गया। लेकिन, व्यक्ति ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। प्रदेश में कुल आंकड़ा 51143 पहुंच गया है। अभी 6139 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 44109 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 846 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: HP_Corona_Update: हिमाचल में बढ़ा ठीक होने वालों का आंकड़ा, आज 911 ने जीती जंग, 171 नए मामले
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
मंडी में 171, कांगड़ा में 88, शिमला (Shimla) में 63, सोलन में 50, कुल्लू में 24, चंबा में 22, ऊना में 14, हमीरपुर में 10, लाहुल स्पीति में 7, बिलासपुर में 6, किन्नौर व सिरमौर में 4-4 मामले आए हैं। मंडी (Mandi) व शिमला में 99-99, कांगड़ा में 96, चंबा में 52, सोलन में 45, हमीरपुर में 36, बिलासपुर में 32, ऊना में 21, कुल्लू में 20, किन्नौर में 15, लाहुल स्पीति में 10 व सिरमौर में सात ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Health Minister के निर्देश: #Corona मरीजों को समय पर दे गर्म पानी और खाना
आज 9068 सैंपल में से 6833 नेगेटिव, 317 पॉजिटिव
हिमाचल में आज भी रिकॉर्ड 9068 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 6833 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 1917 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 317 पॉजिटिव (Postive) मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल हैं। पिछले कल के 316 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है। प्रदेश में अब तक 6 लाख 49 हजार 519 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 5 लाख 96 हजार 143 नेगेटिव पाए गए हैं। 51143 ही पॉजिटिव आए हैं। 2233 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिक शोध में खुलासा- LED लाइट्स में #Corona को खत्म करने की क्षमता
ऊना जिला के मामलों की डिटेल
जिला ऊना (Una) में आज कोरोना संक्रमण से 14 मामले आए हैं। 17 दिसंबर को टांडा मेडिकल जांच को भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल में से 7 पॉजिटिव पाए गए। ऊना उपमंडल के कस्बा सन्तोषगढ़ निवासी 46 वर्षीय पुरुष, अरनियाला 37 वर्षीय पुरुष, रैंसरी के हिल व्यू कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। हरोली उपमंडल के पोलियां बीत निवासी 33 वर्षीय पुरुष और इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल के एक उद्योग में कार्यरत 52 वर्षीय कामगार में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। अंब उपमंडल के कुदेट निवासी 57 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। गगरेट उपमंडल के नकड़ोह की निवासी 27 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई। वहीं रैपिड एंटीजन में 17 दिसंबर को जांचे गए 168 सैंपल में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। जिला मुख्यालय ऊना के वार्ड पांच स्थित चौरासी पौड़ियां के एक ही घर से 55 और 35 वर्ष की दो महिलाएं, ऊना निवासी 60 वर्षीय पुरुष और 28 वर्षीय युवक, भटोली निवासी 53 वर्षीय पुरुष, रायपुर सहोडां निवासी 20 वर्षीय युवती, रक्कड़ स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर के नजदीक रहने वाली 49 वर्षीय महिला में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।