-
Advertisement

15 हजार के #Bill पर 3.6 लाख की #Tip, जिसने भी सुना उसके उड़े होश
आपने रोस्टोरेंट में खाना खाते समय वेटर को टिप जरूर दी होगी। लोग अपने हिसाब से टिप देते हैं। जिसकी जितनी जेब उतनी ही टिप। त्योहारों के समय तो लोग खुश होकर ऐसे ही टिप दे देते हैं लेकिन एक आदमी ने तो लाखों की टिप (Tip) दे डाली। आपको हैरानी तो जरूर होगी लेकिन ये सच है। अमेरिका में एक शख्स ने क्रिसमस (Christmas) को देखते हुए ऐसी टिप दी है जिसके सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। अमेरिका में मौजूद इटैलियन रेस्टोरेंट ‘एंथनी एट पैक्सॉन’ ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक कस्टमर की बिल रसीद को देखा जा सकता है। इस शख्स ने 205 डॉलर्स यानी 15 हजार के बिल पर 3.6 लाख की टिप दे डाली।
ये टिप जियाना डि एंजेलो को दी गई है जो कि एक वेटर के तौर पर इस रेस्टोरेंट (Restaurant) में काम करती हैं। जियाना ने कहा कि मैं तो किसी भी टिप के साथ खुश थी, लेकिन जब उन्होंने 5000 डॉलर्स कहा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। मैं इन पैसों से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने की कोशिश करूंगी और बाकी पैसों को किसी बेहतर काम के लिए इस्तेमाल करूंगी।
इस रेस्टोरेंट के आधिकारिक फेसबुक पेज (Official facebook page) पर भी इस कस्टमर की उदारता की तारीफ की गई है। इस पोस्ट में लिखा था – हमारे पास सिवाय शुक्रिया अदा करने के अलावा कोई शब्द नहीं है। हमारे स्टाफ के लिए आपका सपोर्ट अभूतपूर्व है। अब क्रिसमस की छुट्टियां हमारे स्टाफ के लिए थोड़ा बेहतर तरीके से जाएंगी। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सोशल मीडिया पर भी कई लोग इस कस्टमर की तारीफ कर रहे हैं। लोग इश शख्स को सलाम कर रहे हैं कि उसने जरूरतमंद की मदद की।