-
Advertisement
थलइवी फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर Manali लौटी #Kangana_Ranaut, बिताएंगी सुकून के पल
मनाली। बॉलीवुड क्वीन और हिमाचल की बेटी कंगना रणौत (#Kangana_Ranaut) मनाली पहुंच गई है। वह तमिलनाडु में जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म (Film) थलइवी की शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर हिमाचल (Himachal) लौट आई हैं। अब वह कुछ दिन अपने घर में सुकून के लम्हें बिताएंगी। इसके साथ ही वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक्शन की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इसके लिए खास तौर पर मुंबई (Mumbai) से एक एक्शन मास्टर को मनाली (Manali) बुलाया गया है। वहीं, कंगना सोशल मीडिया में भी लगातार किसान आंदोलन पर अपने विचार रख रही हैं।
यह भी पढ़ें: #Social_Media पर सबसे हेल्प मांग रहीं #Juhi_Chawla, जानिए क्या है वजह
कंगना ने मोदी सरकार की ओर से जारी किए गए नए कृषि कानून के पक्ष में बोलने वाले किसानों (Farmers) को देशभक्त करार दिया है। बताया जा रहा है कि कंगना कुछ सप्ताह मनाली में रहने के बाद वापस फिल्मनगरी लौट जाएगी। इसका कारण उनकी वायुसेना पर बन रही धाकड़ नामक फिल्म की शूटिंग है। इस फिल्म के लिए हाल ही में वह फिल्म निर्माता और निदेशक के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ (Rajnath) से भी मिल चुकी है, ताकि इस फिल्म को बनाने के लिए सरकार से अनुमति मिल सके।