-
Advertisement
भारत-पाक सीमा पर #Punjab_Police ने बरामद किए 11 ग्रेनेड, अंडे की तरह की गई थी पैकिंग
गुरदासपुर। पाकिस्तान हमेशा सीमा पर घुसपैठ या जासूसी की कोशिश करता रहता है, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ती है। पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-Pak border) पर पंजाब पुलिस ने 11 ग्रेनेड बरामद किए हैं। ये ग्रेनेट कस्बा दोरांगला के गांव सलाच से बरामद किए गए हैं। ग्रेनेड सरहद से करीब पौना किलोमीटर की दूरी पर गिराए गए और उन्हें काफी अच्छे से पैक किया गया था। पुलिस की ओर से दो लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन जांच में उनका कोई लिंक सामने नहीं आया है। थाना दोरांगला में 3,4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Punjab: भारत-PAK सीमा के पास क्रैश हुआ फाइटर प्लेन मिग-29, पायलट की हालत गंभीर
कुछ दिन पहले बीएसएफ की 58 बटालियन ने बीओपी चक्करी के पास पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन की आवाज सुनी थी। बीएसएफ (BSF) के जवानों की ओर से 18 राउंड फायर भी किए गए थे। इसके बाद बीएसएफ, पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमों की ओर से बार्डर के पास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया गया था। इसी सर्च के दौरान बीती शाम गुरदासपुर से पुलिस को ये ग्रेनेड बरामद हुए हैं। ये ग्रेनेड सलाच में शिंकजेनुमा यानी अंडे की पैकिंग में पैक किए गए थे ताकि किसी को शक ना हो।
एसएसपी गुरदासपुर राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि ग्रेनेड (Grenade) पर कोई मार्क नहीं लगा है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह कहां के बने हैं। ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों से शक के आधार पर जांच की, लेकिन उनका कोई भी लिंक सामने नहीं आया। इस संबंधी थाना दोरांगला में मामला दर्ज कर बेहद बारीकी से छानबीन भी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से इस सरहदी इलाकों में ड्रोन के जरिए रेकी कर कई बार घुसपैठ की गई थी, जिसे बीएसएफ के जवानों की ओर से कई बार रोका गया है।