-
Advertisement

नकली सांप के साथ पत्नी ने पति पर किया Prank, फिर जो हुआ देखें #Video
नकली सांप के साथ पत्नी ने पति पर प्रैंक (Pranks) किया, उसके बाद जो हुआ उसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सकता। इंस्टाग्राम यूजर लोसेना (Losena) ने इस घटनाक्रम का एक छोटा सा वीडियो (Small video) पोस्ट किया, तो वह बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हुआ यूं कि महिला ने दरवाजे के सामने एक बेल्ट रख दिया, उसे इस तरह से रखा गया कि जो दूर से सांप जैसा दिखने लगा। महिला का पति जैसे ही कमरे में दाखिल हुआ तो उसने डर के मारे सांप समझकर बेल्ट पर तलवार (Sword) से वार करना शुरू कर दिया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
यह भी पढ़ें :-फिर पुलिस अफसर के रोल में रानी बनीं ‘मर्दानी’, फर्स्ट लुक देखकर झूम उठे फैन्स
इससे पहले महिला ने अपने पति (husband) को डराने के लिए ये भी कहा कि बेबी यहां कुछ है, उसके कहते ही पति घबरा गया। इसके तत्काल बाद वह तलवार के साथ कमरे में आया और जोर से चिल्लाते हुए बेल्ट (belt) पर झपट पड़ा। जब उसे कुछ समझ आया तो उसने पत्नि (wife) से पूछा कि ये क्या है, पत्नी ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये एक बेल्ट है। लोसेना ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मेरे पति पर एक प्रैंक, वह सांपों से डरते हैं। इसलिए वह तलवार के साथ कमरे में आए, और…