-
Advertisement
PM Modi ने जाना #Corona की चपेट में आए शांता कुमार का हाल, CM Jairam ने भी किया फोन
कांगड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi)ने कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive)पाए गए हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ( Former CM Shanta Kumar)फोन पर हाल जाना। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार व उनका परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में है। शनिवार से शांता कुमार व उनकी पत्नी शैलजा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा (Dr Rajendra Prasad Medical College, Hospital Tanda) में उपचाराधीन है। इसके अलावा आज सीएम जयराम ठाकुर ने भी फोन कर उनका हाल जाना औऱ उनके स्वस्थ होने का कामना की। इस संबंध में शांता कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं और धर्मपत्नी टांडा हॉस्पिटल में है, आज सुबह जयराम ठाकुर ने हालचाल पूछा था और अभी-अभी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मेरा और परिवार का हालचाल पूछा । मुझे बहुत अच्छा लगा उन्होंने उपचार के संबंध में जानकारी हासिल की
मैं और धर्मपत्नी टांडा हॉस्पिटल में है आज सुबह श्री @jairamthakurbjp जी ने हालचाल पूछा था और अभी-अभी दिल्ली से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन पर मेरा और परिवार का हालचाल पूछा । मुझे बहुत अच्छा लगा उन्होंने उपचार के संबंध में जानकारी हासिल की @narendramodi
1/1— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) December 27, 2020
उन्होंने आगे लिखा है किहि माचल सरकार सब प्रकार का पूरा ध्यान कर रही है। बहुत से मित्रों ने हमें शुभकामनाएं और अपना संदेश भेजा है। मैं उन सब का पूरे परिवार की ओर से बहुत धन्यवाद करता हूं। सब से आग्रह है कि अपने अपने घर पर पूरी सावधानी रखें। मैंने प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी शुभकामनाएं मेरे और परिवार के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है।’
मैंने कहा हिमाचल सरकार सब प्रकार का पूरा ध्यान कर रही है । बहुत से मित्रों ने हमें शुभकामनाएं और अपना संदेश भेजा है मैं उन सब का पूरे परिवार की ओर से बहुत धन्यवाद करता हूं । 1/2
— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) December 27, 2020
जाहिर है कि आज हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के तीन वर्ष पूरे हो गए है। इस अवसर पर शांता कुमार को वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ना था लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। बता दें कि शांता कुमार, उनकी पत्नी, बेटा, बहू, नातिन और निजी सहायक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। लोग शांता कुमार और उनके परिवार के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।