-
Advertisement
शहीद मृदुल शर्मा पार्क का होगा विस्तार, स्मारक पर अंकित होंगे शहीदों के नाम
हमीरपुर। महज 26 साल की उम्र में शहादत का जाम पीने वाले हमीरपुर के कैप्टन मृदुल शर्मा ( Captain Mridul Sharma) के शहीदी दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद के पिता कर्नल जेके शर्मा और भाई मुकुल के साथ विधायक नरेन्द्र ठाकुर( MLA Narendra Thakur) ने शहीद की याद में बनाए गए स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। पहली जनवरी 2004 को कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए कैप्टन मृदुल शर्मा ने शहादत का जाम पिया था। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मृदुल स्मारक में शहीदी दिवस मनाया गया। उन्होंने देश की रक्षा के लिए जान न्योछावर की थी जो हमीरपुर के लिए गर्व की बात है। पार्क का विस्तार किया जा रहा है साथ ही यहां पर जिला के सभी शहीदों के नाम पार्क में अंकित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक को सवार रहे 514 AAD Regiment के जवान
इससे पहले मृदुल शर्मा के भाई मुकूल ने कहा कि सोलह साल पहले उनके भाई ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान दी थी। यह 51 आरआर की भी पहली शहादत थी। प्रदेश सरकार ने उनके नाम पर मृदुल पार्क स्थापित किया था और उनकी प्रतिमा को भी स्थापित किया गया था। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस पार्क का विस्तार किया जाए और सभी शहीदों के नाम पार्क में अंकित किए जाएं।
बटालियन से आए सूबेदार श्रीमंता घोष ने कहा कि प्रशासन की तरफ से यहां पर एक प्रतिमा स्थापित की गई है यह सैनिकों के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। कैप्टन मृदुल शर्मा शहीदी दिवस पर हर साल कार्यक्रम में बटालियन की ओर से शिरकत की जाती है।