-
Advertisement
सात माह के बच्चे का सिर कटा शव मुंह में लेकर दौड़ रहा था कुत्ता, देखकर चौंक गए लोग
लुधियाना। जगराओं स्थित गांव मंसूरां में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 7 माह के बच्चे का सिर कटा शव (Dead body) बरामद हुआ है। शव को तब किसी ने देखा जब उसे कुत्ते नोच रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि किसी तांत्रिक ने बच्चे की बलि दी है। थाना जोधा के प्रभारी एसआइ अमृतपाल सिंह ने बताया कि इंद्रजीत सिंह पुत्र रजेंद्र सिंह निवासी शहजाद थाना जोधा ने पुलिस (Police) को दी सूचना में बताया कि वह मास्टर मैरिज पैलेस मंसूरा का मालिक है। दोपहर को वह अपने घर में मौजूद था तो उसने देखा कि वहां नजदीक ही ज्योति धर्म कंडा मंसूरा की ओर से एक कुत्ता अपने मुंह में छोटे बच्चे का शव उठाए पैलेस की ओर आ रहा था। इसे देखकर वह और अन्य व्यक्ति कुत्ते के पीछे दौड़े और शव को कुत्ते से छुड़ाया।
यह भी पढ़ें :- कुंडली बॉर्डर पर बुजुर्ग ने निगला जहर, Suicide Note में लिखा – “किसानों के लिए दे रहा कुर्बानी”
उन्होंने देखा कि बच्चे का सर कटा हुआ था और पेट पर कट का निशान था। बच्चे की उम्र 7 महीने के करीब बताई जा रही है। इंद्रजीत सिंह की शिकायत (Complaint) के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कत्ल के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। 7 माह के बच्चे का सिर कटा हुआ शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इसे किसी तांत्रिक काम बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि हो सकता है किसी को गुमराह करके तांत्रिक ने बच्चे की बलि दे दी गई हो। थाना प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि बच्चे का शव कब्जे में लेकर उसके परिजनों की तलाश की जा रही है। हो सकता है यह काम किसी तांत्रिक हो, इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है।