-
Advertisement
#Kullu पुलिस ने 2020 में NDPS के 300 मामले किए दर्ज, 170 किलो #Charas और 57 सप्लायर्स धरे
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में पुलिस ने वर्ष 2020 में रिकार्ड 170 किलो चरस (Charas) पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही नशे का कारोबार करने वाले करीब 57 सप्लायर्स को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुल्लू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत 300 मामले दर्ज कर पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिसमें 170 किलो चरस बरामद कर रिकॉर्ड बनाया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया की वर्ष 2020 में कुल्लू पुलिस ने 170 किलो चरस बरामद कर पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा 479 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा, 2.749 किलो अफीम, 357 किलो पॉपी स्ट्रॉ/डोडा, 5.356 किलो गांजा, 4 ग्राम कोकेन, 4.2 ग्राम एमडीएमए 7 एलएसडी पेपर, 1,39,902 पॉपी प्लांट्स, 10,67,560 भांग के पौधे व 3,63,385 रुपए नकदी बरामद की। जिसमें कुल 210 मुकदमें दर्ज करके 244 आरोपियों (जिनमें 13 विदेशी नागरिक, 15 नेपाली, 7 महिलाएं शामिल हैं) को गिरफ़्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने 18 चरस व चिट्टा सप्लायर्स (Charas and Chitta Suppliers) की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करके उनकी लगभग 3 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति भी जब्त की है। इसके इलावा पिछले 17 वर्षों में चरस की सबसे बड़ी खेप 42.05 किलो बरामद की। इस केस में मुख्य सप्लायर, ट्रांसपोर्टर, डीलर और खरीददार (हरियाणा) सभी को गिरफ्तार किया गया है। और इनकी फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन में 25 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: #Dharamshala : बागनी में Charas के साथ पकड़े दो युवक, Mandi के रहने वाले
इसके साथ ही इस अवधि में भांग व अफ़ीम की खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 67 मुकदमे दर्ज करके 26 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। जिनमें 1,39,902 अफीम व 10,67,560 भांग के पौधों को नष्ट किया गया। इसके साथ ही चरस पैदा करने वाले कई ठिकानों जैसे खोडू थाच, पार्वती घाटी, मलाना, मणिकर्ण आदि पर रेड करके चरस बरामद की गई और आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया गया। कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने सिर्फ पेडलर तक सीमित न रहकर मुख्य सप्लायर्स को टारगेट करके 2020 में एनडीपीएस की धारा 29 के अन्तर्गत 57 सप्लायर्स को भी गिरफ्तार किया, जिसमें पुलिस टीम ने 15 मुख्य चिट्टा सप्लायर विदेशी नागरिकों जिनमें नाइजीरियन, आइवरी कोस्ट, व गंबियन मूल के विदेशियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।\
यह भी पढ़ें: #Newyear के पहले ही दिन हमीरपुर के भोरंज में Charas की बड़ी खेप के साथ तीन धरे
कुल्लू पुलिस ने नशे का बड़ा व्यापार करने वाले मुख्य आरोपियों को बड़ी-बड़ी खेप के साथ पकड़ा है जिसमें 40 से ज्यादा मामलें कॉमर्शियल क्वांटिटी के पकड़े है। कुल्लू पुलिस की स्ट्रेटजी में ड्रग्स के सोर्स से लेकर डेस्टिनेशन तक के नेटवर्क को तोड़ना है। जिसमें चरस व अफ़ीम को उगाने वाले लोग, चरस की मालिश व स्टॉकिंग करने वाले, चरस अफ़ीम के मेन सप्लायर्स व हेरोइन/चिटा के मेन सप्लायर्स जो ज्यादातर दिल्ली के नाईजेरियन इत्यादि हैं व ड्रग्स की पेडलिंग/ट्रैफ़िकिंग करके युवाओं को नशा बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके साथ ही सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत नशे के खिलाफ युवाओं की व समाज की साझेदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। कुल्लू पुलिस “रुस्तम प्रोजेक्ट” के तहत नशे से प्रभावित युवाओं को मेन स्ट्रीम में लाने में भी भूमिका निभा रही है।