-
Advertisement
#Una में कंपनी का सामान बेचने के नाम पर युवक से पांच लाख ठगे- FIR
ऊना। जिला ऊना (#Una) के थाना हरोली के तहत कांगड़l के एक युवक से कंपनी का सामान बेचने के नाम पर करीब पांच लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित युवक ने तीन युवकों पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस (Police) को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कांगड़ निवासी गुरमेल चंद ने बताया कि सर्वजीत सिंह निवासी जालंधर, पंजाब, लखवीर सिंह निवासी कुठेड़ा जसवालां व राधा कृष्ण निवासी सैंसोवाल ने आपस में मिलकर कंपनी का सामान बेचने का झांसा देकर पांच लाख 10 हजार रुपये ऐंठ लिए।
यह भी पढ़ें: अलर्ट! कोरोना वैक्सीन के नाम पर OTP या लिंक आपके खाते से उड़ा सकता है पैसे
शिकायतकर्ता गुरमेल चंद ने बताया कि जब तीनों व्यक्तियों से अपने पैसे वापस मांगे, तो झूठे हस्ताक्षर करके एक चेक दे दिया। जब चेक बैंक (Bank) में लगाया तो बैंक ने चेक पर गलत हस्ताक्षर होने के करण पैसे देने से मना कर दिया। गुरमेल चंद ने जब वापस तीनों से पैसे देने की बात कही, तो टाल-मटोल करने लगे। जिसके मामले की शिकायत हरोली पुलिस को दी गई। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने गुरमेल की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।