-
Advertisement
देश की पहली डेढ़ KM लंबी इलेक्ट्रिक मालगाड़ी को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी
रेवाड़ी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Western Dedicated Freight Corridor) रेवाड़ी-मदार रेलखंड (Rewari Madar Railway Section) का उद्घाटन किया। यह गलियारा 306 किलोमीटर लंबा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कोरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन (Virtual opening) करने के दौरान उन्होंने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उनके भाषण में कई बार किसानों का जिक्र भी आया। उन्होंने किसानों के खाते में रुपये ट्रांसफर करने वाली स्कीम की बात भी कही। पीएम (PM) ने कहा कि एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। कोरिडोर (Corridor) से पंजाब से खाद्यान व झारखंड से कोयला लाने में आसानी होगी। इससे गरीब किसानों के साथ ही छोटे और बड़े उद्योगपति को भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Modi बोले- हमीरपुर धौलासिद्ध हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, मिलेगी बिजली और रोजगार
Rewari-Madar section of western freight corridor has opened up new opportunities for farmers, industries, traders in NCR, Rajasthan and Haryana.
At the same time, it is also catalyzing the potential of several parts of the country.
– PM @narendramodi #PragatiKaRailCorridor pic.twitter.com/dhmK5vgz0l
— BJP (@BJP4India) January 7, 2021
पीएम ने समारोह के भाषण के दौरान कहा कि हम ना रुकेंगे ना थकेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर किसी को इन परियोजनाओं पर गर्व है। मालगाड़ियों की औसत स्पीड तीन गुना बढ़ी है। यह परियोजना गेम चेंजर है। देश के लिए पहली डबल स्टैक कंटेंनर ट्रेन बड़ी उपलब्धि है। भारत इस क्षमता वाले गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है। उन्होंने इसके लिए रेलवे को बधाई दी। पीएम ने कहा कि नव वर्ष में आगाज अच्छा हुआ है तो आगे भी अच्छा रहेगा।
देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है।
नए साल में जब देश का आगाज अच्छा है तो आने वाला समय और भी शानदार-जानदार होना तय है।
आज हर भारतीय का आह्वान है कि न हम रुकेंगे, न हम थकेंगे।
– पीएम @narendramodi #PragatiKaRailCorridor pic.twitter.com/yYvyr0APCb
— BJP (@BJP4India) January 7, 2021
क्या है पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का फायदा
पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से दिल्ली-मुंबई इंडस्टियल कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) से जुड़े राज्यों में विकास तेज होगा। हालांकि इसका पूरा ट्रैक बिछने में एक साल का समय लग सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलहाल इसके एक खंड का उद्घाटन किया है। पीएम ने जिस मालवाहक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई यह दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग कंटेनर इलेक्टिक ट्रेन है। करीब डेढ़ किमी लंबी यह ट्रेन न्यू रेवाड़ी-न्यू किशनगढ़-न्यू मदार के बीच चलाी गई है। इससे माल ढुलाई की दरें भी कम होंगी। एक्सपर्ट का कहना है कि इस कोरिडोर के बनने से रेलवे का 70 फीसदी ढलाई सामान शिफ्ट होगा जो बहुत बड़ा आंकड़ा है।
नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से न केवल भारतीय रेल नेटवर्क के कंजेशन में कमी आएगी बल्कि परिवहन लागत में कमी और मालढुलाई की क्षमता में भी वृद्धि होगी।#PragatiKaRailCorridor pic.twitter.com/RlWPj1eRWT
— BJP (@BJP4India) January 7, 2021
पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद यह डेढ़ किमी लंबी ट्रेन न्यू रेवाड़ी-न्यू किशनगढ़-न्यू मदार के बीच दौड़ने लगी है। इससे माल ढुलाई सस्ती होगी और यात्री गाड़ियां कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगी। पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनने से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के बीच माल ढलाई आसान और सस्ती होगी। वर्तमान यात्री गाड़ियों पर बोझ कम होने से पैसेंजेर ट्रेन की स्पीड में भी इजाफा होगा। डब्ल्यूडीएफसी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ेगा। खास बात यह है कि यह कोरिडोर डबल लाइन और इलेक्ट्रिफाइड होगा।