-
Advertisement
पकड़ौवा विवाह : लड़के की #Army में लगी नौकरी तो Kidnap कर जबरन करवा दी शादी
लखीसराय। बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) जिले में एक युवक की जबरन शादी (Marriage) करवाने का मामला सामने आया है। बिहार (Bihar) इस तरह से शादी का तरीका पकड़ौवा विवाह (Catch Marriage) के नाम कुख्यात है। हाल ही में युवक की आर्मी (Army) में नौकरी लगी है और इसी माह ही उसकी ज्वाइनिंग भी है। लड़के की नौकरी (Job) लगते ही कुछ लोगों ने उसका अपहरण (Kidnap) किया और उसकी जबरन शादी करवा दी। घटना लखीसराय जिला के बहड़िया इलाके की बताई जा रही है।
दोस्तों के साथ सैर पर निकला था शिवम
युवक का नाम शिवम (22) है और शिवम आर्मी भर्ती की कागजी कार्रवाई पूरी कर दो दिन पहले घर लौटा था। शिवम दोस्तों के साथ सुबह की सैर पर निकला था। इसी बीच कुछ हथियारबंद लोग आए और उसका किडनैप कर बेगूसराय के महादेव सिमरिया इलाके में जबरन शादी करवा दी। बताया जा रहा है कि जिस लड़की के साथ जबरन शिवम की शादी करवाई गई है उसका ननिहाल सिमरिया में है। जानकारी के अनुसार लड़की बड़हिया के ही पहाड़पुर की रहने वाली है।
शिवम के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए उसके एक दोस्त मनीष ने बताया कि हम गुरुवार को सुबह की सैर करने निकले थे। इसी बीच रास्ते में एक गाड़ी से पांच हथियारबंद लोग उतरे और उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद शिवम के दोस्तों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों ने दी। परिजनों ने सुबह ही जाम कर दिया और लड़के की बरामदगी की मांग करने लगे। बिहार में इस तरह से शादी करवाने के मामले पहले काफी चर्चा में रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे ऐसे मामलों में कमी आती रही, लेकिन एक बार फिर से जबरन शादी करवाने के बाद पकड़ौवा विवाह चर्चा में आ गया है।