-
Advertisement
पुणे से Corona vaccine की पहली खेप पहुंची दिल्ली, अब पहुंचेगी देश के हिस्सों में
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत ने तैयारी कर ली है और देशभर में 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरु किया जा रहा है। इसके लिए पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में बनने वाली कोरोना वैक्सीन ( Corona vaccine) कोविशील्ड ( Covishield) की पहली खेप पुणे हवाई अड्डे से रवाना हो कर दिल्ली पहुंच गई है। इस पहली खेप के कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। इसके बाद इसे देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाएगा। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी( Union Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने कहा कि आज एयर इंडिया , स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन 56.5 लाख खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना बंग्लुरु , लखनऊ व चडीगढ़ के लिए 9 उड़ानें संचालित करेंगे।
ये भी पढ़ें – पहले तीन करोड़ लोगों को फ्री मिलेगी #CoronaVaccine, पीएम मोदी बोले – अफवाहों से बचें
दवाई का जिम्मा पहुंचाने वाली कंपनी एसबी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोंसले ने कहा कि आज हम पुणे से आठ विमानों के द्वारा कोरोना वैक्सीन को देश के 13 स्थानों तक पहुंचाया जाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ( Serum Institute CEO Adar Poonawala) ने दाम को लेकर केंद्र सरकार के सात किसी भी समझोते की वजह से ट्रांसपोर्ट की प्रक्रिया में देरी की अफवाहों के खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को कोविशील्ड की पहला 10 करोड़ डेज करीब 200 रुपए प्रति डोज के हिसाब से दी जाएगी। मार्केट में यह एक हजार रुपए प्रति डोज के हिसाब से उपलब्ध होगी। उनकी कंपनी हर माह छह करोड़ वैक्सीन की डोज तैार करेगी।