-
Advertisement
#Panchayat_election:कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशी कर रहा था डोर टू डोर चुनाव प्रचार, मामला दर्ज
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनावों (Panchayat election) को लेकर चुनाव प्रचार (Election Campaign) जोरों पर चल रहा है। प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते पांच लोगों को ही चुनाव प्रचार में शामिल होने की अनुमति दी है। इसके साथ ही प्रत्याशी को अपना कोरोना टेस्ट भी अनिवार्य किया है। वाबजूद इसके प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद भी डोर टू डोर चुनाव प्रचार करता रहा। मामला जिला कांगड़ा के धर्मशाला (Dharamshala) क्षेत्र के कल्याड़ा का है। यहां अपने खुद के फायदे के लिए प्रत्याशी ने लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया है। लोगों की शिकायत के बाद प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: #Jairam की विपक्ष को चुनौती, नगर निगम चुनाव और #Corona वैक्सीन को लेकर क्या बोले-जाने
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी बावजूद वह अपने चुनाव प्रचार में जुटा रहा। इस बारे में जब लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस प्रशासन के पास इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत (Complaint) के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हुआ और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन अब वह सभी लोग परेशान हैं, जिनके घर में इस व्यक्ति ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया था। पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कल्याड़ा में बलवीर सिंह निवासी कल्याड़ा तहसील धर्मशाला ज़िला कांगड़ा की कोविड-19 रिपोर्ट (Covid-19 Report) पॉजिटिव आई है। बावजूद इसके व्यक्ति पंचायत चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था, जिसकी लोगों ने शिकायत की थी। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।