-
Advertisement
HRTC चालक भर्ती: निगम प्रबंधन ने मुख्य Driving Test की तिथियों में किया बदलाव, पढ़ें
शिमला। हिमाचल में पिछले एक साल से चल एचआरटीसी (HRTC) में चालकों की भर्ती के लिए हो रहे मुख्य ड्राइविंग टेस्ट (Main Driving Test) की तिथियों में निगम प्रबंधन ने बदलाव किया है। निगम प्रबंधन के 19 व 21 जनवरी को शिमला तारादेवी मंडल में होने वाले मुख्य ड्राइविंग टेस्ट अब 27 व 29 जनवरी को होंगे। यह बदलाव प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावों (Panchayat Election) को लेकर किया गया है। बता दें कि प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायत चुनाव हैं, ऐसे में इन दिनों में होने वाले टेस्ट को आगामी दिनों के लिए बदल दिया गया है। निगम अधिकारियों के अनुसार उम्मीदवार नई तिथियों के अनुसार 9 बजे फाइनल टेस्ट के लिए पहुंचें और अपने जरूरी दस्तावेज साथ रखें।
यह भी पढ़ें: पिंकी बनीं देश की सबसे कम उम्र की प्रोफेशनल Tractor Driver, महज 19 साल है उम्र
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मंडलीय कार्यालय शिमला के फोन नंबर 0177-2812328 पर भी कॉल कर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि तारादेवी कार्यशाला में पहली जनवरी से चारों डिवीजनों से प्री-पेड ड्राइविंग टेस्ट में पास हुए उम्मीदवारों (Candidates) की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें उम्मीदवारों के फाइनल टेस्ट लिए जा रहे हैं। प्रदेश के चारों डिवीजनों हमीरपुर, मंडी, शिमला व कांगड़ा के उम्मीदवारों के फाइनल टेस्ट (Final Test) भी शिमला स्थिति तारादेवी कार्यशाला में हो रहे हैं। फाइनल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट बनने के बाद चालकों का चयन होगा। इसके बाद ट्रेनिंग में भेजने के बाद निगम में चालकों की नियुक्ति होगी।