-
Advertisement
Punjab Border पर घुसपैठ करता एक पाकिस्तानी ढेर, Firing की आवाज सुनकर भागे साथी
चंडीगढ़। भारतीय सीमा में आये दिन आतंकी और पाकिस्तानी सैनिक घुसपैठ करते रहते हैं। पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती क्षेत्र कस्बा अजनाला में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय निगरान चौकी (बीओपी) कोट राजदा में भी कुछ इसी इरादे से पाकिस्तानी नागरिक आए। सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी (Pakistani) को ढेर कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ कुछ और भी घुसपैठिए थे लेकिन वे फायरिंग की आवाज सुनकर लौट गए।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर #Punjab_Police ने बरामद किए 11 ग्रेनेड, अंडे की तरह की गई थी पैकिंग
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा (Indian border) में कंटीले तार तक पहुंच गया था। जैसे ही बीएसएफ के गश्त कर रहे जवानों ने आहट सुनी तो उन्होंने ललकार लगाई और फायरिंग कर दी। पाकिस्तान घुसपैठिए ने पीछे भागने की कोशिश की, लेकिन गोली लगने से वह वहीं ढेर हो गया। गुरुवार देर रात हुई इस घटना के बाद बीएसएफ जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और इलाके में सर्च अभियान चलाया।