-
Advertisement
देहरादून की सड़कों पर बुलेट लेकर घूमते रहे Rajkumar Rao, फैंस भी खा गए चकमा
देहरादून। उत्तराखंड में कई कलाकार शूटिंग के सिलसिले में आते रहते हैं जिनसे मिलने ढेर सारे फैन भी पहुंचते हैं। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) देहरादून की सड़कों पर घूमते रहे लेकिन किसी ने उनको पहचाना नहीं। दरअसल, राजकुमार पुलिस की वर्दी (Police uniform) पहनकर देहरादून की सड़कों पर बुलेट पर घूम रह थे। राजकुमार काफी देर तक सड़क पर बुलेट रोककर खड़े रहे, लेकिन लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। काफी देर बाद लोगों ने उन्हें पहचाना तो हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में हिरोइन बने राजकुमार राव, खूबसूरत लड़की के रूप में पहचानना हुआ मुश्किल
दरअसल, एक्टर राजकुमार राव इस साल की अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून (Dehradun) पहुंचे हैं। फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए राजकुमार राव ने क्लीन शेव के साथ मूंछ रखी है। शुक्रवार शाम को उन्हें बुलेट पर एक सीन शूट करना था। इसके लिए वे बुलेट से कौलागढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में गए। पहले तो मूंछों के कारण लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन बाद में फैंस ने उनको पहचान ही लिया।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए राजकुमार राव और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Actress Bhumi Pednekar) दो हफ्ते पहले ही देहरादून पहुंच गए थे। पांच जनवरी से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग में अभी तक दून व आसपास के इलाकों में कई सीन फिल्माए जा चुके हैं। उधर, शूटिंग और बॉलीवुड सितारों को देखने के लिए सेट पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। हाल ही में शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि आने वाले कुछ और दिनों तक देहरादून शहर में ही फिल्म की शूटिंग की जाएगी। जबकि उत्तराखंड के दूसरे जिलों में शूटिंग पूरी करने के बाद हिमाचल की वादियों में भी फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे।