-
Advertisement
अगर आपने भी अपने अकाउंट्स का पासवर्ड रखा है ‘123456’ तो हो जाएं सावधान
नई दिल्ली। अक्सर लोग अपने अकाउंट्स का ऐसा पासवर्ड (Password) रखते हैं जिन्हें वह आसानी से याद रख सकें और इसके लिए लोगों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होता है 1 से लेकर 8 तक की गिनती, ऐसे में कई लोग होते हैं जो आसानी से याद रख सकने वाला यह पासवर्ड लगाते हैं, लेकिन ‘123456’ इस पासवर्ड को रखने वाले लोगों को अब बहुत सावधान (Careful) रहने की जरूरत है।
दरअसल, हाल ही में हुई एक स्टडी (Study) में यह बात सामने आई है कि 6 अंकों के पासवर्ड रखने वाले लोगों के मुकाबले इस तरह पासवर्ड रखने वाले लोग अधिक दिक्कत में पड़ते हैं। अगर आप भी पासवर्ड के रूप में ‘123456’ इस्तेमाल कर रहे हैं तो कई वेबसाइट्स अच्छा करने के बजाय आपका नुकसान कर सकती हैं। क्योंकि, साइबर अपराधियों द्वारा उत्पन्न खतरों के खिलाफ यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए पासवर्ड अपराधियों को ही उपलब्ध कराया जाता है।