-
Advertisement
अर्की नगर पंचायत की कमान अनुज गुप्ता के हवाले, हेमेंद्र गुप्ता बने उपाध्यक्ष
सोलन। आज नगर निकाय चुनावों में चुने गए जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। जिला के अर्की ( Arki)में एसडीएम ऑफिस( SDM Office)में नगर पंचायत अर्की ( Nager Panchyat Arki) के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सादे ढंग से मनाए गए इस समारोह में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने सभी सातों सदस्यों को शपथ दिलाई। इसके पश्चात अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से कांग्रेस ( Congress)समर्थित अनुज गुप्ता को अध्यक्ष व हेमेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। एसडीएम विकास शुक्ला( SDM Vikas Shukla)ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलावाई।
यह भी पढ़ें: नगर निकायों के चुने हुए प्रतिनिधि आज लेंगे शपथ, अध्यक्ष- उपाध्यक्ष की भी होगी ताजपोशी
शपथ के पश्चात अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद ग्रहण करने के लिए पार्षदों के साथ नगर पंचायत अर्की कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। एसडीएम विकास शुक्ला ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी पार्षदों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी पार्षद अर्की नगर पंचायत के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। ज्ञात रहे कि अर्की नगर पंचायत की सात सीटों पर हुए चुनावों में पांच सीटों पर कांग्रेस समर्थित पार्षद जीते है जबकि दो सीटों पर बीजेपी समर्थित सदस्यों ने जीत हासिल की है।