-
Advertisement
Corona की वजह से परेशान फारूख अब्दुल्ला, बोले- बीवी को नहीं कर पा रहा Kiss
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने एक हास्यास्पद बयान दे डाला। फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फारूख यहां पर एक किताब का विमोचन करने आए थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति उत्पन्न कर दी है और जब से यह महामारी (Corona Pandemic) आई है तब से मैं अपनी बीवी को किस भी नहीं कर सकता। आपको इमानदारी से आपको कहता हूं… गले लगाने का तो सवाल ही नहीं है। अभी तो ये दिल बहुत चाहता है, लेकिन इमानदारी से कहता हूं कि मजबूरी ये जमाना और मजबूरी ये बीमारी…।” फारूख की इस बात से वहां मौजूद सारे दर्शक हंसने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैं।
In Video: Farooq Abdullah Says "Due to COVID-19, I am not able Kiss or Hug my Wife" 😱🤦♂️
P.S: Once a Daand will Constantly remains Daand forever! 😂🤭 pic.twitter.com/khylBWRUFo
— Mukaram Wani (@mukaramwani) January 17, 2021
सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो काफी वायरल हो गया है और लोग इसके मीम बनाकर भी खूब शेयर कर रहे हैं। फारूख अब्दुल्ला बार पर इस तरह के मजाकिया बयान दे चुके हैं। पिछले साल संसद भवन में भी एक ऐसा वाकया देखने को मिला था जब वह कुछ चैनलों को बाइट दे रहे थे। इसी दौरान दो और महिला पत्रकार उन तक माइक लेकर पहुंच गईं। इस दौरान अब्दुल्ला ने इस तरह का व्यवहार किया मानों वो वहां से भाग जाना चाहते हों। इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘कोई मुझे इन महिलाओं से बचा ले।’ इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद थे उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘इस देश को आपसे बचाया जाना चाहिए, आपको कौन बचाएगा?’ यह सुनकर खुद फारूख अब्दुल्ला भी जोर-जोर से हंसने लगे।