-
Advertisement
वोट डालने के बाद नड्डा दिल्ली रवाना
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP national president JP Nadda)ने बिलासपुर पंचायत में वोट डाला। आज सुबह पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।
नड्डा ने प्राथमिक स्कूल विजयपुर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस मौके पर जेपी नड्डा के भाई भूषण नड्डा भी उनके साथ मौजूद थे। जेपी नड्डा की पंचायत के प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
अब जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें जेपी नड्डा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए।