-
Advertisement
सत्ती का वोट
ऊना। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिह सत्ती ( Chairman of Sixth State Finance Commission Satpal Singh Satti) ग्राम पंचायट टब्बा के वार्ड नंबर 8 में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान करते हुए। हिमाचल (Himachal)में पंचायत चुनाव के लिए आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरु हुई जो शाम चार बजे तक चलेगी। इसके बाद कोरोना संक्रमित व होम क्वारंटाइन मतदान करेंगे। वोटों की गिनती भी शांक होगी।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
Tags