-
Advertisement
चिल्लाने की आवाज आई और … Video देखकर चलेगा पता जब बाघ गर्दन तक आ जाए तो …
अगर बाघ आपकी गर्दन तक आ जाए तो आपके पास चीखने के अलावा कोई ऑप्शन बचता है क्या। आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (IFS officer Sushant Nanda) ने एक वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान कुछ लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, वह इस दौरान बाघ की फोटो खींच रहे थे। तभी यकायक बाघ उनके बेहद करीब आ गया, वे सभी लोग घबरा गए, जोर-जोर से चिल्लाने (Shouting Loudly) लगे, लेकिन बाघ कुछ ही सेंकेंड में आगे निकल गया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बाघ शोर से ही परेशान होकर उनके करीब गया हो।
यह भी पढ़ें: छोरियां यूं निकली हाथ से, देखने वाला है दो बहनों के बीच Fight वाला Video
Idiotitis…
When human brain shuts down & mouth keeps talking.Appreciate the anger management of the tiger. But that can’t be guaranteed in future. pic.twitter.com/dSG3z37fa8
— Susanta Nanda (@susantananda3) January 21, 2021
वीडियो में दिख रहा है कि दो सफारी जीप खड़ी हैं, उसमें लोग बैठे हुए हैं। वह बाघ को देखकर शोर मचा रहे हैं। हालांकि, उन्हीं के बीच से कोई सबको शांत रहने की भी सलाह दे रहा है। सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसे लोगों को बेवकूफ बताया है। नंदा ने लिखा है, “जब इंसान का दिमाग बंद हो जाता है तो भी मुंह चलता रहता है। बाघ (Tiger) के एंगर मैनेजमेंट की तारीफ करनी होगी, लेकिन भविष्य में इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती।”
यह भी पढ़ें: खेल के मैदान में प्यार का इजहार, हिट अंदाज का वीडियो दो घंटे में हुआ वायरल
Absolutely, and if the attacks, they will kill the tiger. @susantananda3 can't tour operators be booked for this reckless and irresponsible behaviour
— Karan (@karan_chauna29) January 21, 2021
नंदा ने इस वीडियो को 21 जनवरी की रात में शेयर किया है। वीडियो कहां का है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी सफारी पर निकले लोगों को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं।
But why are people being allowed into forests so freely 🤔🤔
— Venkat N (@svenkyn) January 21, 2021
😳 look at the size of the beast!
And at a higher elevation than that jeep. Really close call.
The guide should lose his license.— OldSoulTraveling (@SandBarometer) January 21, 2021