-
Advertisement
Himachal में रफ्तार पकड़ेंगे विकास कार्य, चुनाव आचार संहिता खत्म
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में करीब एक माह के बाद पंचायती राज व शहरी निकाय चुनाव के लिए लगाई गई आदर्श चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) शनिवार को समाप्त हो गई है। आचार संहिता की समाप्ति को लेकर राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही अब प्रदेश में एक बार फिर विकास की राह रफ्तार पकड़ेगी। बता दें कि इस बार तीन चरणों में हुए चुनाव के चलते चुनाव आचार संहिता लंबी चली। 17 दिसंबर को प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी, जोकि शनिवार 23 दिसंबर को समाप्त हुई है। एक महीने से ज्यादा समय तक चली इस आचार संहिता के कारण प्रदेश में सभी तरह के विकास कार्य (Development Work) रूके हुए थे।
यह भी पढ़ें: Himachal : नए चुने पंचायत को लेकर क्या सरकार का Plan, इस बार क्या होगा नया- जानिए
प्रदेश सरकार (State Govt) ने इस अवधि में कहीं पर भी कोई उदघाटन या शिलान्यास नहीं किए। अब आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर उदघाटनों और शिलान्यास का सिलसिला शुरू होगा। बता दें कि प्रदेश में केवल नगर निगम क्षेत्रों और नई बनी नगर पंचायतों के क्षेत्र में आचार संहिता लागू नहीं थी, लेकिन फिर भी यहां विकास कार्य ना के बराबर ही हुए। नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता ना लगने से यहां कार्य निरंतर चलते रहे। राजधानी शिमला (Shimla) शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart city project) के तहत किए जा रहे कार्य भी जारी रहे। हालांकि सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले ही कई क्षेत्रों में धड़ाधड़ उद्घाटन व शिलान्यास कर दिए थे, लेकिन फिर भी कई उद्घाटन और शिलान्यास रह गए थे, जिन्हें अब नए शेड्यूल के साथ शुरू किया जाएगा।