-
Advertisement
कांगड़ाः तियारा में पलट गई ट्रैक्टर ट्रॉली, आठ लोग पहुंचे अस्पताल
कांगड़ा। पुलिस थाना गगल के तहत तियारा में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ( Tractor trolley) पलटने से आठ लोग घायल ( Injured) हुए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर (Injured) बताई जा रही है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी तियारा ( PHC Tiara) पहुंचाया। गंभीर रुप से घायलों जगदेव व चमेल सिंह को टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में हादसाः दिल्ली के पर्य़टकों की कार गिरी खाई में, युवती सहित तीन की गई जान
जानताकी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हो तक मजदूर काम पर जा रहे थे। इसी बीच तियारा गगल मार्ग पर ट्राली पलटी और शनि मंदिर पर जा गिरी। इस ट्राली में सवार सभी मजदूरों को चोटें आईं है। इन मेंसे तीन गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों को पहले पीएचसी तियारा में पहुंचाया गया, यहां से तीनलोगों को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया।
बीएमओ तियारा के अनुसार हादसे की सूचना मिलने के बाद उन्होंने दो एंबुलेंस को घटना स्थल पर भेजा। व घायलों को तियारा पीएचसी पहुंचाया। जिन लोगों को ज्यादा चोटें आईं हैं उनको टांडा भेजा गया है।